25 हजार की सैलरी से बनेगा 10 करोड़ का फंड,धांसू है 70:15:15 फार्मूला

Aishwarya Awasthi

Jan 06,2025

बढ़ती महंगाई के कारण रिटायरमेंट के लिए बचत करना कठिन हो गया है.

कम सैलरी के बाद भी सही निवेश से करोड़ों का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं.

70:15:15 निवेश का फॉर्मूला आपका फ्यूचर सेफ रखेगा.

कमाई का  70% हिस्सा जीवन-यापन खर्चों जैसे किराया, राशन और बिलों के लिए रखें.

आपातकालीन स्थितियों के लिए 15% राशि अलग रखें.

SIP में 15% निवेश करके रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलेगी.

₹25 हजार की मासिक आय से ₹10 करोड़ का फंड तैयार किया जा सकता है.

₹3,750 महीने से SIP शुरू करें और हर साल 10% बढ़ोतरी करें.

25 वर्षों तक SIP में निवेश पर 12% रिटर्न से ₹10.68 करोड़ बन सकते हैं.

₹2.95 करोड़ का निवेश करके ₹7.73 करोड़ का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित