बढ़ती महंगाई के कारण रिटायरमेंट के लिए बचत करना कठिन हो गया है.
कम सैलरी के बाद भी सही निवेश से करोड़ों का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं.
70:15:15 निवेश का फॉर्मूला आपका फ्यूचर सेफ रखेगा.
कमाई का 70% हिस्सा जीवन-यापन खर्चों जैसे किराया, राशन और बिलों के लिए रखें.
आपातकालीन स्थितियों के लिए 15% राशि अलग रखें.
SIP में 15% निवेश करके रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद मिलेगी.
₹25 हजार की मासिक आय से ₹10 करोड़ का फंड तैयार किया जा सकता है.
₹3,750 महीने से SIP शुरू करें और हर साल 10% बढ़ोतरी करें.
25 वर्षों तक SIP में निवेश पर 12% रिटर्न से ₹10.68 करोड़ बन सकते हैं.
₹2.95 करोड़ का निवेश करके ₹7.73 करोड़ का रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!