SIP का पैसा बरसाना वाला फॉर्मूला सभी को पता होना चाहिए.
एक बड़ा फंड बनाने के लिए 3 चीजें चाहिए होती हैं.
यानी कि नियमित बचत,अच्छा निवेश विकल्प और धर्य.
जी हां अगर आप इनको फॉलो करेंगे तो 30 लाख तक का फंड बन जाएगा.
इस फंड के लिए आपको 6x12x15 का फॉर्मूला अपनाना होगा.
6x12x15 के फॉर्मूले में हर माह 6,000 रुपये निवेश करना होगा.
इस निवेश पर करीब 12% औसत रिटर्न मिल सकता है.
फंड में 15 साल के लिये निवेश करना होगा.
इस निवेश से मैच्योरिटी के टाइम फंड 30,27,456 रुपये होगा.
इसमें से करीब 19,47,456 लाख रुपये ब्याज का होगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!