SIP से बनाना है पैसा तो कभी न करें ये 5 गलतियां!
26 May 2024
Aishwarya Awasthi
May 26,2024
SIP निवेशकों को पैसा निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
हम जानेंगे निवेश करने से पहले कौन सी गलतियां ना करें.
नए SIP निवेशक मार्केट को लेकर किसी तरह का अनुमान न लगाएं.
शॉर्ट टर्म मार्केट ट्रेंस आधार पर निवेश से बचना चाहिए.
मार्केट में उतार-चढ़ाव के हिसाब से SIP में चेंज ना करके लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी पर अडिग रहे.
नए SIP निवेशक ध्यान रखें फंड्स की पिछली परफॉर्मेंस फ्यूचर में अच्छा रिटर्न का संकेत नहीं होता है.
हमेशा ऐसी SIP को चुनें जो फंड्स के हाल के परफॉर्मेंस आदि पर निर्भर हो.
नए SIP निवेशक म्यूचुअल फंड्स से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें.
कभी भी भावनाओं में आकर कोई भी निवेश नहीं करें.
पहले अपने निवेश का प्लान बनाएं फिर लॉन्ग टर्म गोल को हासिल करने पर फोकस करें.
(म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Thanks For Reading!
Next: 7 पौधे: बिना धूप के भी हरे-भरे रहेंगे ये प्लांट्स
और खबरें देखें