SIP से बनें करोड़पति! समझें कम निवेश से करोड़ों कमाने के Best Tips

Aishwarya Awasthi

Dec 28,2024

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्युचुअल फंड में निवेश का बेस्ट ऑप्शन है.

SIP के जरिए छोटे-छोटे निवेश से बड़ा कॉर्पस बनाया जा सकता है

कंपाउंडिंग का असर जल्दी निवेश शुरू करने से अधिक होता है.

स्टेप-अप SIP से हर साल निवेश राशि बढ़ाकर अधिक रिटर्न पाया जा सकता है.

अपने पोर्टफोलियो को लार्ज, मिड, और स्मॉल कैप फंड्स में डायवर्सिफाई करें.

बाजार के उतार-चढ़ाव में SIP जारी रखने से औसत लागत का फायदा मिलता है.

SIP रोकने के बजाय अस्थाई रूप से SIP Pause फीचर का यूज करें.

SIP को अपने फाइनैंशियल लक्ष्यों से जोड़ें, जैसे घर खरीदने या रिटायरमेंट.

SIP कैलकुलेटर का उपयोग निवेश योजना के लिए करें.

आपातकालीन फंड बनाना SIP शुरू करने से पहले जरूरी है.

बाजार में गिरावट के दौरान SIP निवेशकों ने लंबे समय में अधिक मुनाफा कमाया है.

SIP निवेश को समय-समय पर रिव्यू करें और जरूरत के हिसाब से बदलाव करें.

एकमुश्त निवेश की तुलना में SIP से मार्केट टाइमिंग का जोखिम कम होता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: मिनटों में Home loan होगा अप्रूव, बस गांठ बांध लें ये जरूर Tips!