SIP से 1 करोड़ कमाएं? ₹2000, 3000, 5000 का गणित समझें

Aishwarya Awasthi

Oct 21,2024

SIP से छोटे निवेश से बड़ा फंड और बंपर रिटर्न मिलता है.

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है.

₹5,000 मासिक SIP पर 28 साल में ₹1.03 करोड़ जमा हो सकते हैं.

28 साल में कुल ₹6.72 लाख का निवेश कर ₹96.91 लाख का रिटर्न मिल सकता है.

₹2,000  की SIP से 1 करोड़ जमा करने में 28 साल लगते हैं.

₹3,000 मासिक SIP पर 26 साल में ₹1.14 करोड़ जमा हो सकते हैं.

26 साल में कुल ₹9.36 लाख का निवेश कर ₹1.05 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.

₹5,000 मासिक SIP पर 22 साल में ₹1.03 करोड़ जमा हो सकते हैं.

22 साल में कुल ₹13.20 लाख  का निवेश कर ₹90.33 लाख का रिटर्न.

SIP में लंबे समय तक नियमित निवेश से बड़ा फंड बनता है.

Thanks For Reading!

Next: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा! इस धनतेरस खरीदें ये खास चीज?