बच्चों के लिए बेस्ट SIP: हर महीने ₹5000 जमा करें, पाएं ₹1 करोड़! 

Aishwarya Awasthi

Dec 10,2024

पैरेंट्स बच्‍चों के लिए फाइनेंशियल प्‍लान हमेशा करते हैं.

बचपन से ही प्लानिंग करने से लंबी अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं.

SIP के माध्यम से मंथली निवेश करना एक बेहतरीन ऑप्शन है.

बच्‍चों के नाम पर चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलता है.

ICICI प्रूडेंशियल चाइल्‍ड केयर फंड ने 23 साल में करीब 14.76% का रिटर्न दिया है.

₹5000 की SIP से 23 साल में ₹1 करोड़ बन सकते हैं.

ICICI फंड में लम्‍प सम निवेश पर 15.94% का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न है.

जबकि HDFC चिल्‍ड्रेंस फंड में SIP करने पर 16.2% का रिटर्न मिला है.

HDFC चिल्‍ड्रेंस फंड के पोर्टफोलियो में HDFC बैंक, ICICI बैंक और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज जैसी कंपनियां शामिल हैं.

HDFC फंड में ₹5000 की SIP से 23 साल बाद 1.22 करोड़ रुपये बनते हैं.

इन चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड्स में कम से कम 5 साल के लिए निवेश रखना फायदेमंद रहता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business