SIP निवेश का सबसे बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है.
अगर बस ₹6000 का मासिक निवेश करते हैं तो ही अमीर हो सकते हैं.
जी हां सही समय पर ₹6000 के निवेश से 2 करोड़ तक बन सकते हैं.
एसआईपी के लिए मासिक निवेश ₹6000 का रखें.
इस पर आपको करीब 12% का ब्याज मिल सकता है.
निवेश का समय 30 साल तक का रखना होगा.
30 साल ₹6000 निवेश पर इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹21,60,000 होगा.
इसमें आपका अपेक्षित रिटर्न ₹1,90,19,483 हो सकता है.
जबकि आपको टोटल वैल्यू ₹2,11,79,483 मिल सकती है.
इस फॉर्मूला से आप भी सेविंग्स से करोड़पति बन जाएंगे.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!