फोन हो गया है हैक? ये साइन देंगे सीधा हिंट

Aishwarya Awasthi

Jan 10,2025

आजकल फोन हैकिंग की खबरें खूब सामने आ रही है.

अगर आपका फोन भी हैक है तो इसके बारे में कैसे पता करेंगे.

जी हां एक साइन से इस बारे में आप पता लगा सकते हैं.

आपको बस अपने फोन के इन साइन पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है.

अगर फोन नया है और फिर भी बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो अलर्ट हो जाएं.

अचानक से फोन का डेटा खत्म होने लगे तो हैकिंग के संकेत हैं.

फोन में कुछ अलग ग्रीन कलर टाइप की नोटिफिकेशन लाइट्स जलती दिखती है.

अगर फोन में बेवजह की लाइट जल रही हैं तो फोन हैक होने के चांस हैं.

फेस अनलॉक के टाइम भी ग्रीन लाइट जल रही है तो भी हैकिंग का साइन है.

फोन में चेक करें कोई नया एप बगैहरा को खुद से इंस्टाल नहीं हो गया है.

अगर ये संकेत दिखें तो तुरंत ही फोन को चेक करवाएं और अलर्ट हो जाएं.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: प्रॉपर्टी लोन की है प्लानिंग? ये टिप्स गलत फैसला लेने से बचाएंगे…