शमी का पौधा घरों में खूब लगाया जाता है.
सर्दियों में अक्सर ये पौधा केयर के बाद भी सूख जाता है.
हालांकि नवंबर की ठंड में कुछ टिप्स से हरा रहेगा.
शमी को तेज धूप की जगह उगते सूरज की धूप दिखाएं.
अगर मिट्टी नम है तो कभी भी पौधे में पानी ना दें.
शमी के पौधे के गमले में पानी का जमाव न होने दें.
पत्तियों पर महीने में एक बार पानी का छिड़काव करिए.
ग्रो करने के लिए बाकी पौधों से इसको दूर ही रखें.
साल में एक बार शमी की मिट्टी को बदलना चाहिए.
इस मौसम में पौधे की छटाई भी बहुत जरूरी है.
हर दो महीने में जैविक खाद डालना ना भूलें.
जैविक खाद,वर्मी कंपोस्ट से हरा रहेगा शमी का पौधा.
अगर कीट लग गए हैं तो तुरंत नीम के तेल को डालें.
Thanks For Reading!