बुजुर्गों के लिए 'गोल्डन चांस',7 लाख पर हर तिमाही ₹14,350 की गारंटी!

Aishwarya Awasthi

Dec 08,2024

PNB सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) बुजुर्गों के लिए बेस्ट होती है.

यह योजना खास 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए बनाई गई है.

SCSS में निवेश करना सेफ है और नियमित आय का भरोसा है.

न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹15 लाख तक का एकमुश्त निवेश कर सकते हैं.

स्कीम पर फिलहाल 8.2% सालाना ब्याज है.

निवेश की अवधि 5 साल है,जिसे मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

₹1.5 लाख तक के निवेश पर इनकम टैक्स की छूट मिलती है.

पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं और इस स्कीम का बेनेफिट ले सकते हैं.

बुजुर्गों ब्याज को हर तीन महीने में ₹14,350 या मासिक आय के रूप में प्राप्त कर सकते हैं.

₹7 लाख निवेश करने पर 5 साल में ₹2,87,000 ब्याज और कुल ₹9,87,000 का रिटर्न मिलेगा.

ये योजना वरिष्ठ नागरिक ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी अच्छी है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business