10 हजार से 10 करोड़ तक का सफर!कुबेर का खजाना है ये फॉर्मूला

Aishwarya Awasthi

Nov 30,2024

कम निवेश में करोड़पति बनना हर किसी का सपना होता है.

अब रिटायरमेंट के बाद सही निवेश से 10 करोड़ का फंड बना सकते हैं.

इसके लिए 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करना जरूरी होता है.

हर महीने ₹10,000 की SIP शुरू करना होगा.

ये निवेश 66 साल की उम्र तक जारी रखने पर ₹10 करोड़ का फंड जमा कर सकते हैं.  

SIP पर 12% के सालाना रिटर्न पर 41 साल में ₹49.2 लाख का निवेश होगा.

इस हिसाब से ₹10.48 करोड़ का मुनाफा हो सकता है.

13% सालाना रिटर्न पर ₹10 करोड़ का फंड बनाने में सिर्फ 38 साल लगेंगे.

13% रिटर्न के साथ 63 साल की उम्र में रिटायरमेंट के लिए ₹10 करोड़ का फंड तैयार हो सकता है.

14% के सालाना रिटर्न मिलने पर ₹10 करोड़ का फंड सिर्फ 36 साल में बन सकता है.

14% रिटर्न के साथ 61 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सकते हैं.

15% का सालाना रिटर्न मिलने पर ₹10 करोड़ का फंड सिर्फ 34 साल में बन जाएगा.

15% रिटर्न के साथ 59 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट संभव है.

यानी जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना जल्द फंड बनेगा.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: क्या आप जानते हैं… SIP भारत में कब शुरू ​हुई?