SBI की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम इन्वेस्टमेंट के लिए सेफ है.
इसमें 7.10% वार्षिक ब्याज दर भी मिलती है.
सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट का बेनेफिट मिलता है.
हर साल ₹1.5 लाख तक की राशि पर टैक्स नहीं लगता.
इसमें ₹25,000 सालान निवेश करके अच्छा फंड तैयार होता है.
15 साल में ₹25,000 सालाना निवेश पर ₹6,78,035 रिटर्न मिलेगा.
इस स्कीम में लंबे टाइम के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है.
इसके लिए SBI पोर्टल या ब्रांच से खाता खोलें और PPF में निवेश शुरू करें.
हर साल ₹25,000 जमा करने से बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है.
ज्यादातर बैंक सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते, इसे ध्यान में रखें.
अच्छा क्रेडिट स्कोर और डॉक्यूमेंट्स की कम जरूरत से बैंक का भरोसा बढ़ता है.
सही बजट प्लानिंग से ईएमआई आसानी से चुका सकेंगे.
Thanks For Reading!