SBI Mutual Fund:₹2500 के निवेश पर कितने साल में बनेंगे ₹1 करोड़

Aishwarya Awasthi

Dec 03,2024

आजकल लोग निवेश के लिए म्यूचुअल फंड को खूब चुन रहे हैं.

म्यूचुअल फंड में SIP 100-200 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

म्यूचुअल फंड में चक्रवृद्धि ब्याज से बड़ा रिटर्न मिलता है.

₹2,500 के निवेश से 25 साल में आप 1 करोड़ प्लस बना सकते हैं.

एसबीआई के फंड ने लॉन्च के बाद से 18.27% वार्षिक रिटर्न दिया है.

25 सालों में ₹2,500 के निवेश से ₹7.50 लाख का कुल निवेश हुआ. 

निवेश से 1.10 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में पा सकते हैं.

₹1 लाख  के एकमुश्त निवेश पर 25 साल में करीब ₹55 लाख का फंड बन सकता है.

इस फंड ने पिछले एक साल में लगभग 37% रिटर्न दिया है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: इन छोटी गलतियों से सूखता है मनी प्लांट, हरा करने के टिप्स जानें