SBI Mutual Fund ने नया सेक्टोरल फंड लॉन्च किया है.
SBI Nifty India Consumption Index Fund 16 अक्टूबर से खुलेगा.
फंड का सब्सक्रिप्शन 25 अक्टूबर 2024 को बंद होगा.
इस फंड में घरेलू कंजम्प्शन वाली कंपनियों में निवेश का मौका मिलेगा.
कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑटो, टेलीकॉम, फार्मा, आदि सेक्टर शामिल है.
इस स्कीम में मिनिमम ₹5000 से निवेश शुरू किया जा सकता है.
निवेश के बाद ₹1 के मल्टीपल्स में और पैसा लगाया जा सकता है.
इसमें डेली, वीकली, मंथली, तिमाही SIP ऑप्शन उपलब्ध हैं.
इसका बेंचमार्क Nifty India Consumption Index होगा.
फंड में 95% से 100% निवेश कंजम्प्शन इंडेक्स स्टॉक्स में होगा.
इसमें 5% निवेश गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में किया जाएगा.
यह फंड लॉन्ग-टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन के लिए अच्छा ऑप्शन है.
Thanks For Reading!