SBI का कमाल, 5 साल में 20 हजार से बनेंगे 28 लाख!

Aishwarya Awasthi

Oct 13,2024

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

शेयर मार्केट का अनुभव नहीं रखने वाले लोग म्यूचुअल फंड को चुन रहे हैं.

एसबीआई का स्मॉल कैप फंड निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है.

एसबीआई स्मॉल कैप फंड- डायरेक्ट ग्रोथ ने 20 हजार रुपये के निवेश को 28 लाख रुपये में बदल दिया.

5 साल में 30.35% औसत सालाना रिटर्न इस फंड से मिला है.

1 साल का रिटर्न 37.29% और 3 साल का रिटर्न 24.14% रहा.

5 साल में 20 हजार रुपये की SIP से 12 लाख रुपये जमा होते हैं.

ब्याज के रूप में 16.18 लाख रुपये 5 साल में मिले.

क्वांट स्मॉल कैप फंड का सालाना रिटर्न 28.97% रहा.

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का रिटर्न 27.38% रहा.

Thanks For Reading!

Next: Post Office स्कीम का कमाल: ₹1000 लगाकर पाएं ₹1 लाख-कैलकुलेशन