₹20,000 की मासिक SIP से 5 साल में ₹12 लाख जमा कर सकेंगे.
5 साल में इस फंड ने सालाना औसतन 30.35% रिटर्न मिलेगा.
5 साल के ब्याज से 16.18 लाख रुपये की अतिरिक्त रकम मिलती है.
टोटल, 5 साल में निवेशक की रकम ₹28.18 लाख हो जाती है.
इस पर रिटर्न 100% से भी अधिक है.
SBI के इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को खूब रिटर्न दिया है.
एक साल में इस फंड का रिटर्न 37.29% रहा है.
3 साल में इस फंड का औसत रिटर्न 24.14% रहा है.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले योजना बनाना जरूरी है.
Thanks For Reading!