देश की सबसे बड़ी बैंकों में से एक SBI एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त टर्म डिपॉजिट स्कीम लेकर आई है
इस स्कीम का उद्देश्य इको फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पैसा इकट्ठा करना है जो पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं
SBI की ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम का मेन फोकस देश में ग्रीन फाइनेंस इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देना है
ये ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी रेगुलर टर्म डिपॉजिट स्कीम की तरह एक निश्चित अवधि के लिए जमा रकम पर पूर्व निर्धारित ब्याज देती है
इस एफडी स्कीम में निवासी (Residents), गैर-व्यक्ति (Non-Individuals) और एनआरआई ग्राहक (NRI Customers) निवेश की पात्रता रखते हैं
SBI ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन की फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट पर अलग-अलग दरों से ब्याज दिया जाता है
1111 दिन और 1777 दिन की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 6.65% और सीनियर सिटीजन्स को 7.15% ब्याज मिलेगा.
2222 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.40% और सीनियर सिटीजन्स को 7.40% ब्याज मिल रहा है
SBI की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत मिनीमम 1,000 निवेश कर सकते हैं. अधिकतम की सीमा नहीं है
Thanks For Reading!