फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर लोग अधिक भरोसा करते हैं.
एफडी में सेफ निवेश के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है.
यही कारण है कि लोग एसबीआई की एफडी को खूब चुनते हैं.
तो हम अब 7 दिन से लेकर 5 साल की एफडी की दरों को जानेंगे.
7 से 45 दिन- 3.5 फीसदी.
46 से 179 दिन- 5.5 फीसदी.
180 से 210 दिन- 6.25 फीसदी.
211 दिन से 1 साल से कम- 6.5 फीसदी.
1 साल से 2 साल से कम- 6.8 फीसदी.
2 साल से 3 साल से कम- 7 फीसदी.
3 साल से 5 साल से कम- 6.75 फीसदी.
5 साल से 10 साल तक- 6.5 फीसदी.
मान लें 5 लाख रुपये की एफडी एक साल के लिए कराया है.
तो आपको मैच्योरिटी पर करीब 5,34,877 रुपये मिलेंगे.
इस तरह ब्याज से आपको करीब 34,877 रुपये की कमाई होगी.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!