बेटियों को Education Loan में खास छूट देता है ये बैंक, जानें फायदे

Aishwarya Awasthi

Dec 23,2024

सरकारी और निजी बैंक बिना गारंटी के एजुकेशन लोन दे रहे हैं. 

सरकारी बैंकों से 7.5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है. 

एजुकेशन लोन के लिए SBI बैंक को लोग अधिक पसंद करते हैं.

कम ब्याज दर पर ये सरकारी बैंक आसानी से पढ़ाई के लिए लोन देता है.

एजुकेशन लोन पर ब्याज़ दर करीब 7.15% से 15.20% सालाना के बीच होती है.

एसबीआई एजुकेशन लोन में छात्राओं को करीब 0.5% की ब्याज़ दर छूट मिलती है.

छात्राएं मोरेटोरियम पीरियड में बस ब्याज़ का भुगतान करती हैं.

छात्राओं को  1% तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है.

छात्राओं और SBI ऋण रक्षा या बैंक की किसी मौजूदा पॉलिसी का लाभ उठाने वाले छात्रों को 0.5% की छूट मिलती है.

एजुकेशन लोन के लिए मार्कशीट, सर्टिफ़िकेट, और ट्रांसक्रिप्ट,पहचान प्रमाण पत्र ,स्टूडेंट और पैरेंट्स दोनों का आधार कार्ड आदि लगता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: सूखा प्लांट फट से होगा हराभरा,सुपरहिट हैं ये टिप्स