SBI की एफडी में निवेश से पैसा लंबे समय में डबल हो सकता है.
SBI 7 दिन से 10 साल तक की FDs की सुविधा प्रदान करता है.
SBI की FDs पर 3.5% से 7% तक का वार्षिक ब्याज मिलता है.
सीनियर सिटीजन के लिए SBI की FD स्कीम अच्छा ऑप्शन मानते हैं.
10 लाख रुपये की 10 साल की FD पर 6.5% ब्याज से कुल 19,05,559 रुपये मिलेंगे.
इसमें 9,05,559 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे, जो रकम को करीब डबल कर देगा.
रेगुलर कस्टमर SBI में 10 साल की FD में ₹10 लाख जमा करता है.
निवेशक को 6.5% सालाना ब्याज दर से मेच्योरिटी पर कुल ₹19,05,559 मिलेंगे.
इसमें ब्याज से ₹9,05,559 की फिक्स्ड इनकम होगी.
सीनियर सिटीजन को 7.5% ब्याज पर ₹21,02,349 की मेच्योरिटी राशि मिलेगी.
ब्याज से ₹11,02,349 की फिक्स्ड इनकम होगी, जो डबल से ज्यादा है.
SBI की FD को सेफ माना जाता है, खासकर जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए.
FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है, TDS भी लागू है.
Thanks For Reading!