करोड़पति बनने की चाहत के लिए 8-4-3 इंवेस्टमेंट रूल है बेस्ट.
8-4-3 रूल चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत को पेश करता है.
इसमें 8 साल में निवेश में स्थिर बढ़ोतरी होती है.
अगले 4 साल में निवेश की ग्रोथ दोगुनी हो सकती है.
अंतिम 3 साल में निवेश की बढ़ोतरी पहले 4 सालों जितनी होती है.
यानी 12% सालाना ब्याज से 15 साल में 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं.
हर महीने ₹21,250 के निवेश से 8 साल में ₹33.37 लाख तक पहुंच सकते हैं.
इसी तरह से 4 साल में ₹33 लाख अर्जित कर लेंगे.
बाकी 33.33 लाख रुपये सिर्फ तीन सालों में बचा सकते हैं.
इस तरह 15 साल के बाद आप 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे.
जबकि लगातार निवेश के साथ 21वें वर्ष तक आप 2.22 करोड़ रुपये बचा सकते हैं.
6 सालों में 1 करोड़ रुपये की राशि दोगुना हो सकती है.
22वें साल तक बस एक साल में 33 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
Thanks For Reading!