बचत का मतलब आय का हिस्सा बचाना है.
निवेश बचत को बढ़ाने का एक तरीका है.
बचत का कारण आपातकालीन फंड तैयार करना है.
इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य पैसे को बढ़ाना और प्यूचर टारगेट को पूरा करना है.
बचत में जोखिम नहीं होता, जबकि निवेश में जोखिम हो सकता है.
बैंक खाते और FD बचत के ऑप्शन माने जाते हैं.
म्यूचुअल फंड्स और शेयर बाजार निवेश के ऑप्शन हैं.
दोनों का सही संतुलन वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करता है.
निवेशक की उम्र और वित्तीय स्थिति के अनुसार रणनीति बनाएं.
बचत और निवेश दोनों को जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता दें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!