कम सैलरी में पैसे बचाने की है चिंता?50-30-20 का फॉर्मूला बरसाएगा पैसा

Aishwarya Awasthi

Dec 04,2024

कम सैलरी में सेविंग्स की चिंता सभी को रहती है.

अगर कम सैलरी में सेविंग्स चाहते हैं तो 50-30-20 का फॉर्मूला अपनाएं.

इस फॉर्मूले में सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा जाता है – जरूरतें, चाहतें, और बचत.

आप राशन, रेंट,पढ़ाई, हेल्थ इंश्योरेंस और ईएमआई जैसी चीजों पर सैलरी का 50% खर्च करें.

फिल्म देखना, शॉपिंग करना, ट्रेवलिंग, और अन्य शौक पूरे करने के लिए 30% हिस्सा रखें.  

रिटायरमेंट, बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी, और इमरजेंसी फंड में 20% यूज में लाएं.

आप ₹50,000 की सैलरी आप अच्छी सेविंग्स कर सकते हैं.

यानी 50k से ₹25,000 जरूरतों पर, ₹15,000 चाहतों पर, और ₹10,000 बचत में खर्च करें.

50-30-20 फॉर्मूला अपनाकर स्मार्ट फाइनेंशियल प्लानिंग से सेविंग्स शुरू करें.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: क्या आप जानते हैं… SIP भारत में कब शुरू ​हुई?