इनकम टैक्स में सुपरहिट हैं ये 6 स्कीम,फ्यूचर के लिए पैसा होगा जमा

Aishwarya Awasthi

Jan 12,2025

टैक्स बचाने के लिए सही जगह निवेश जरूरी है.

सही स्कीम में निवेश करके आप टैक्स को बचा सकते हैं.

टैक्स बचाने में मदद करने वाली 6 स्कीम के नाम जानेंगे.

NPS स्कीम: इसमें निवेश पर धारा 80C, 80CCD(1B) के तहत ₹2 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है.

सुकन्या समृद्धि योजना: बेटियों की इस स्कीम में ₹1.50 लाख तक का टैक्स बचाया जा सकता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम: 60 साल से ऊपर के लोग निवेश कर ₹1.50 लाख तक टैक्स छूट पा सकेंगे.

हेल्थ इंश्योरेंस: धारा 80D के तहत हेल्थ इंश्योरेंस पर ₹25,000 तक की टैक्स छूट.

FD में टैक्स छूट: 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर धारा 80C के तहत ₹1.50 लाख तक की छूट.

PPF: इस स्कीम में निवेश करके अच्छा टैक्स बचा सकते हैं.

31 मार्च 2025 तक किए गए निवेश पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैक्स छूट ली जा सकती है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Gold म्यूचुअल फंड vs गोल्ड ETF: कहां निवेश से मिलेगा खूब पैसा?