11 अक्टूबर को टेस्ला ने अपनी ड्राइवरलेस कार "रोबोटैक्सी" को पेश किया.
इस रोबोटैक्सी का नाम "साइबरकैब" रखा गया है.
टेस्ला का उद्देश्य ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर को पूरी तरह से ड्राइवरलैस बनाना है.
स्वचालित वाहन सेवा, जो आपको सबसे तेज़ और किफायती सफर का विकल्प देगी.
रोबोटैक्सी का प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने की उम्मीद है.
रोबोटैक्सी की संभावित कीमत 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) हो सकती है.
टेस्ला की रोबोटैक्सी टोयोटा फॉर्च्यूनर से सस्ती होगी.
रोबोवैन में सफर करने का खर्च 10 से 15 सेंट्स प्रति मील तक हो सकता है.
Thanks For Reading!