रिटायरमेंट प्लानिंग हमेशा टाइम पर करें ताकि बुढ़ापा सुकून से कटे.
सभी को नौकरी के दौरान ही रिटायरमेंट फंड का प्लान बना लेना चाहिए.
सैलरी और खर्चों के हिसाब से रिटायरमेंट फंड तय करें.
मौजूदा सैलरी की 100 गुना राशि रिटायरमेंट फंड होनी चाहिए.
अगर सैलरी ₹1 लाख है, तो रिटायरमेंट फंड ₹1 करोड़ होना चाहिए.
महंगाईको ध्यान में रखते हुए, 20 साल बाद ₹1 करोड़ की वैल्यू 3.20 करोड़ हो जाएगी.
40 साल की उम्र और ₹1 लाख सैलरी वाले को 60 की उम्र तक ₹ 3.20 करोड़ चाहिए.
इसके लिए मंथली SIP में निवेश शुरू कर सकते हैं.
करीब 12% रिटर्न के अनुमान से ₹32,400 मंथली SIP करनी होगी.
अगर रिटर्न 15% हो तो केवल ₹21,420 मंथली SIP से लक्ष्य पूरा हो सकता है.
रिटायरमेंट फंड कैलकुलेशन के लिए ऑनलाइन टूल्स का यूज कर सकते हैं.
सैलरी कम हो या ज्यादा, रिटायरमेंट प्लानिंग सभी के लिए जरूरी है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!