2000 रुपये के नोट बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका है.
7000 करोड़ रुपये से अधिक के नोट अब भी लोगों के पास बचे हैं.
RBI ने बताया कि 98% 2000 रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं.
1 अक्टूबर 2024 को RBI ने नया अपडेट जारी किया था.
7,117 करोड़ रुपये के नोट अब भी सर्कुलेशन से बाहर नहीं हुए हैं.
जबकि 1 जुलाई 2024 को 7,581 करोड़ रुपये के नोट बचे थे.
अगर अभी भी गलती से आपके पास नोट बचे हैं तो बदल सकते हैं.
RBI ऑफिसों और डाकघरों में अब भी नोट बदले जा सकते हैं.
नोटों को 19 RBI Offices में ही आप बदल सकते हैं.
डाकघर के जरिए इंडिया पोस्ट के माध्यम से भी ये नोट जमा करा सकते हैं.
बता दें कि किसी और बैंक में 2000 के नोट नहीं बदल सकते हैं.
Thanks For Reading!