RBI की रिपोर्ट से बैंकों द्वारा लोन देने में कमी का खुलासा हुआ है.
होम लोन और ऑटो लोन में पिछले साल की तुलना में बड़ी गिरावट आई है.
RBI ने आम जनता के लिए नए विकल्प की पेशकश की है.
SBR (स्केल आधारित रेगुलेशंस फ्रेमवर्क) के तहत गैर वित्तीय कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
दिसंबर 2023 में NBFCs ने लोन देने में 10% से ज्यादा की वृद्धि की है.
अक्टूबर 2022 में SBR की शुरुआत के बाद NPA में कमी आई है.
दिसंबर 2023 तक NPA 2.4% से 6.3% के बीच रह गया है.
बैंक लोन न मिलने पर NBFCs एक भरोसेमंद विकल्प बन सकते हैं.
NBFCs विभिन्न जरूरतों के लिए लोन प्रदान कर रही हैं और उनका प्रदर्शन मजबूत है.
बैंक लोन में सख्ती के बीच NBFCs बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं.
PCA नियमों के विस्तार से NBFC सेक्टर में सुधार और जोखिम प्रबंधन में तेजी आई है.
Thanks For Reading!