रतन टाटा जैसा महान बिजनेसमैन अब हमारे बीच नहीं है.
टाटा का निधन 86 साल की उम्र में हुआ है.
कभी सोचा है कि बिजनेस में रुचि रखने वाले टाटा को किस और चीज का शौक होगा.
असल में रतन टाटा एक लाइसेंस प्राप्त पायलट थे.
2007 में F-16 फाल्कन उड़ाने वाले पहले भारतीय बने.
माना जाता है रतन टाटा को कारों का भी शौक था.
कहते हैं बिना जेब वाली कमीज़ पहनने के शौकीन थे रतन टाटा.
टाटा को जानवरों, खासकर कुत्तों से गहरा लगाव था.
कहते हैं टाटा समूह के मुख्यालय में, उन्होंने मानसून के दौरान आवारा कुत्तों को आश्रय देने की परंपरा शुरू की.
टाटा दो पालतू कुत्तों, टिटो और मैक्सिमस के गर्वित मालिक थे.
Thanks For Reading!