Raksha Bandhan कब है? नोट करें डेट और राखी बांधने का मुहूर्त

Aishwarya Awasthi

Aug 04,2024

रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हर साल ये त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस दिन सभी बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की करती हैं कामना.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस साल रक्षाबंधन पर सावन का आखिरी सोमवार भी पड़ रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 19 अगस्त को सुबह 03:04 होगी और मध्य रात 11:55 पर समाप्त होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

भद्रा 18 की रात 2:21 मिनट पर शुरू होकर 19 को दोपहर 1:24 मिनट पर खत्म होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

भद्रा में राखी बांधने के लिए शुभ समय नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 की दोपहर 01:30 से लेकर रात 09:07 तक रहेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 07 घंटे 37 मिनट तक का रहेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हिंदू धर्म शास्त्रों में भद्राकाल में राखी बांघना शुभ नहीं माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: गेहूं नहीं चावल के आटा में हैं 7 जबरदस्त बेनेफिट्स