क्यों 5 अंकों का ही होता है ट्रेन का नंबर?

08 june 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 08,2024

देश में लोग सफर के लिए ट्रेन को अधिक चुनते हैं.

कम पैसों में आरामदायक सफर के लिए ट्रेन बेस्ट है.

लेकिन कभी सोचा है ट्रेन पर हमेशा 5 अंक ही क्यों होते हैं.

ट्रेन का नंबर या टिकट पर 0 से 5 के बीच में अंक लिखे होता हैं.

इन नंबर्स से पता लगा सकते हैं कि ट्रेन को लेकर काफी कुछ पता लगता है.

इनसे पता लगता है कि ट्रेन पैसेंजर, सुपरफास्ट या फिर लोकल ट्रेन है.

जिन ट्रेन नंबर की शुरुआत 0 से होती है वो ट्रेन स्पेशल कैटेगरी की हो सकती है.

1 या 2 से नंबर वाली लंबी दूरी की ट्रेन हो सकती है.

शुरुआत 3 से हो वो कोलकाता सब अर्बन की हो सकती है.

4 वाली  नई दिल्ली और चेन्नई आदि मेट्रो सिटी की हो सकती है.

5 अंक है तो वो ट्रेन सवारी गाड़ी होती है जो बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन पर रूककर चलती हैं.