क्यों फर्स्ट AC के टिकट होते हैं महंगे...क्या फैसिलिटी है कारण?

06 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 06,2024

फर्स्ट एसी में सफर करना हर किसी के बस में नहीं होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असल में फर्स्ट एसी की टिकट के दाम हाई होते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगली स्लाइड से जानेंगे किन सुविधाओं के कारण महंगी होती है फर्स्ट एसी की टिकट.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फर्स्ट एसी कोच में स्पेशल तरीके की सुविधाएं मिलती हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फर्स्ट एसी के केबिन को खास तरह से डिजाइन किया जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ये कोच हाई लेवल की सेक्रेसी और एकांत प्रदान करते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यात्रियों को आमतौर पर स्वादिष्ट भोजन का विकल्प मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फर्स्ट एसी यात्रियों को अक्सर परर्सनल सर्विसेज का लाभ मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर कपल हैं तो कूपे की सुविधा भी फर्स्ट एसी में मिलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

साफ सफाई के अलावा चादर और कंबल भी अच्छे मिलते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.