देश के इस स्टेट में नहीं  चलती है एक भी ट्रेन, क्यों?

Aishwarya Awasthi

Mar 23,2024

भारत में लोग सफर करने के लिए ट्रेन को चुनते हैं.

नेशनल हाईवे-10 ही इस राज्‍य को सभी से जोड़ता है.

जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम की.

देश के आजादी के इतने साल बाद भी यहां ट्रेन सेवा उपलब्‍ध नहीं है.

इसी साल हाल ही में पीएम मोदी ने सिक्किम के पहले रेलवे स्‍टेशन रेंगपो का शिलान्‍यास किया है.

इससे सिक्किम में पर्यटन कारोबार को भी बड़ा फायदा मिलेगा.

अभी यहां लोग यात्रा करने के लिए पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी से ट्रेन लेते हैं.

न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी सिक्किम से 187 किमी और सिलीगुड़ी से 146 किमी है.

2022 में मंजूर हुई थी सिक्किम में रेलवे लाइन परियोजना.