कैसे आपके सामान की रक्षा करता है रेलवे का 'चौकीदार'!

19  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 19,2024

रात में ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को अपने सामान की टेंशन रहती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गेट पर सीट वाले यात्रियों को ये डर रहता है कि कहीं कोई सामना चुरा ना ले.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन अब गेट बंद करने की चिंता न करके आप ट्रेन में सोएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रेल मैन्‍युअल के अनुसार, ये  जिम्‍मेदारी टीटी की है और अगर कोई टीटी ऐसा नहीं करेगा तो शिकायत कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

टीटी की जिम्‍मेदारी है कि ट्रेन में जिस ओर प्‍लेटफार्म आ रहा हो, गेट केवल उसी ओर ही खुलें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यानी ट्रेन का दूसरी ओर गेट बंद रहने चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जिससे दूसरी ओर से कोई भी व्‍यक्ति ट्रेन में सवार होकर सामान ना छुए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ट्रेन चलने के बाद गेट बंद करने या कराने की जिम्‍मेदारी टीटी की  है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सफर के दौरान टीटी स्‍टेशन संबंधी जानकारी नहीं दे तो 139 पर शिकायत कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यात्री सेवा संबंधी शिकायत @RailMinIndia पर ट्वीट भी कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.