क्या आप जानते हैं रेलवे अपने यात्रियों को देता है लाखों का बीमा?

21 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 21,2024

ट्रेन में सफर करने वालों की संख्या बड़े रूप में हैं.

दूर और पास हर एक सफर के लिए लोग रेलवे चुनते हैं.

क्या आप जानते हैं भारतीय रेलवे हादसाग्रस्त लोगों को बीमा देता है.

रेलवे ने इस बीमा का नाम रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस दिया है .

इस बीमा का लाभ केवल उनको मिलता है जिन्होंने टिकट लिया है.

इस इंश्योरेंस का प्रीमियम लेने के लिए 45 पैसे का चार्ज लगता है.

ऑप्शनशल वाले इस बीमा में दुर्घटना में यात्रियों को मौत होने पर 10 लाख रुपये की बीमा रकम दी जाती है.

विकलांग यात्री को कंपनी उसे 10 लाख रुपये देती है.

स्थाई विकलांगता को 7.5 लाख रुपये बीमा की रकम मिलेगी.

 घायल हो जाने पर 2 लाख रुपये का इलाज खर्च मिलेगा.

रेलवे की वेबसाइट और ऐप पर रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन मिलता है.

इस इंश्योरेंस के लिए आपसे सिर्फ 35 पैसे ही लिए जाएंगे.