ट्रेन का जनरल कोच आगे या पीछे क्यों होता है? ये है लॉजिक

Aishwarya Awasthi

Jul 17,2024

ट्रेन में तो हम सभी ने सफर किया ही होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कभी सोचा है कि क्यों ट्रेन में जनरल डिब्बे हमेशा सबसे आगे या पीछे ही होते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जनरल कोच आगे-पीछे होना कोई संयोग नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ट्रेन के AC डिब्बों के मुकाबले जनरल डिब्बों में कई गुना अधिक भीड़ होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असल में जनरल डिब्बों को एक साथ लगाने से  ट्रेन पकड़ते समय प्लेटफॉर्म पर एक ही जगह  अधिक भीड़ इकट्ठा हो जाएगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आमतौर पर किसी भी स्टेशन पर ट्रेन के AC कोच बीच में आते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इससे जनरल डिब्बों की भीड़ स्टेशन के दोनों किनारों पर बंटती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

किसी अनहोनी के समय भी ट्रेन के जनरल डिब्बों के दोनों तरफ होने से राहत और बचाव के कार्यों में आसानी होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.