बड़ी दिलचस्प है ट्रेनों को उनका नाम मिलने की स्टोरी

Aishwarya Awasthi

Jul 10,2024

हर ट्रेन के नाम के पीछे की कहानी खास होकी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तो जानें देश की कुछ पॉपुलर ट्रेनों को उनका नाम कैसे मिला.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

भारत की पहली इंजनलेस ट्रेन वंदे भारत का नाम पहले के समय T-18 (ट्रेन 18) था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि बाद में इसको रेलवे ने वंदे भारत नाम दिया .

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

देश की राजधानी दिल्ली को कई राज्यों की राजधानी से जोड़ती है ये ट्रेन.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

राजधानियों में चलने के कारण इसको  राजधानी एक्सप्रेस नाम मिला.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के सौवें जन्मदिन इसको चलाया गया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

100वें बर्थडे पर चलने के कारण इसका नाम शताब्दी एक्सप्रेस मिला था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बता दें कि बांग्ला भाषा में दुरंतो का मतलब है तेज.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ये ट्रेन कम स्टॉपेज के साथ हाई स्पीड वाली है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दो सिटी के बीच चलने वाली इस ट्रेनों का नाम उन्हीं शहरों पर रखते हैं,जैसे बनारस-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

किसी धार्मिक शहरों के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम उसी पर पड़ जाता है,जैसे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.