इंटरनेट के बिना कैसे ट्रैक करें ट्रेन की लाइव लोकेशन, बस इस्तेमाल करें ये छोटी सी ट्रिक

Shivam Pandey

Feb 26,2024

कई बार इंटरनेट की गैरमौजूदगी के कारण ट्रेन की लाइव लोकेशन को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है.

आप छोटी सी ट्रिक अपनाकर बिना इंटरनेट के भी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं.

आपको गूगल प्लेस्टोर से  Where is My Train ऐप को इंस्टॉल करें.

ऐप में इंटरनेट, मोबाइल फोन टावर और जीपीएस तीन मोड होंगे.

आपको सेल टावर का ऑप्शन चुनना होगा. इससे आप बगैर इंटरनेट के ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं.

सेल टावर मोड में नजदीकी टावर और उस जगह का नाम ऐप पर देख सकते हैं.

ऑफलाइन ट्रेन की लोकेशन की ट्रैकिंग के लिए आपके मोबाइल पर नेटवर्क होना जरूरी है.

इंटरनेट मोड में ऐप NTES के सर्वर से कनेक्ट होकर लोकेशन बताता है. GPS मोड में सैटेलाइट से सही लोकेशन पता चलती है.