रात को ट्रेन से सफर करते हैं तो रेलवे के 7 नियम जरूर जान लें!

Kajal Jain

Jan 29,2024

आमतौर पर ट्रेन से रात के समय का सफर ज्यादा सुविधाजनक माना जाता है क्योंकि इस दौरान आराम करने के लिए पूरी सीट जो मिलती है

Arrow

जाहिर है कि ट्रेन से रात के वक्त सफर करते वक्त कई दिक्कतें भी आती हैं. खासतौर पर साथी यात्रियों के साथ...

Arrow

ऐसी कंडीशन से डील करने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं

Arrow

1. रात के सफर में यदि अपर और मिडिल बर्थ का यात्री लोअर बर्थ पर बैठा है तो यात्री को सोने में दिक्कत हो रही है तो साथी यात्री को अपनी सीट पर जाने को कह सकते हैं

2. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक यात्री अपनी बर्थ पर अपनी मर्जी मुताबिक आराम कर सकते हैं

3. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिन में लोअर बर्थ खोलने की परमिशन नहीं है 

4. रात के सफर में सो रहे यात्री की सुविधा का ख्याल करते हुए लाइट्स बंद करनी होंगी. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से नाइट लाइट ऑन कर सकते हैं

5. रात में ट्रेन से सफर करने वाले किसी भी यात्री को तेज संगीत बजाने या तेज आवाज में बात करने या कैसा भी शोर-शराबा करने की परमिशन नहीं है

6. ये नियम सिर्फ यात्रियों पर नहीं, ट्रेन के सपोर्ट स्टाफ, टीटीई, चेकिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों पर भी लागू होती है

7. भारतीय रेलवे की ओर से बनाए गए इन नियमों को ना मानने वाले यात्रियों पर कार्रवाई भी की जा सकती है