Railway में  नौकरी पाने का सुनहरा मौका,जानें सैलरी और अप्‍लाई का प्रेसेस

Aishwarya Awasthi

Nov 17,2024

10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए पूर्वी रेलवे में नौकरी का अवसर है.

इसमें 60 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

लेवल 1 के 39 पद ,लेवल 2/3 के 16 और लेवल 4/5 के 5 पद हैं.

आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 तक चलेगी.

आवेदन के लिए [rrcer.org](http://rrcer.org) और [rrcrecruit.co.in](http://rrcrecruit.co.in) पर जाएं.

लेवल 4/5: ग्रेजुएशन,लेवल 2/3: 12वीं पास, लेवल 1: 10वीं पास और ITI अनिवार्य है.

अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी.

आवेदन के लिए उम्र 18-25 वर्ष (गिनती 1 जनवरी 2025 से) होना चाहिए.

आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग: ₹500, एससी/एसटी/महिला/अल्पसंख्यक: ₹250 है.

सैलरी लेवल 4/5: ₹5200-20200 ग्रेड पे, लेवल 2/3: ₹1900-2000 ग्रेड पे होगी.

महिला, पुरुष, अल्पसंख्यक सभी वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: पेट्रोलपंप से फ्यूल डलवाते समय रहें अलर्ड,नहीं तो हो जाएगा फ्रॉड!