रेलवे स्टेशन के नाम के साथ लगे 'रोड' शब्द का मतलब जानते हैं आप?
Kumar Surya
Feb 21,2024
रेलवे स्टेशनों के नाम के आगे टर्मिनल, जंक्शन और रोड जैसे शब्दों को आपने जरूर देखा होगा.
ये शब्द यूं ही नहीं जुड़ जाते हैं, बल्कि इन शब्दों के हमेशा कुछ खास मतलब होते हैं.
जैसे अगर किसी रेलवे स्टेशन के नाम के आगे आपको रोड शब्द दिखे, तो समझ लें ये स्टेशन शहर के बाहर है.
जी हां, वो स्टेशन जो आमतौर पर शहर के बाहर स्थित होता है, उसके साथ रोड लगाया जाता है.
आमतौर पर इस स्टेशन से एक मुख्य सड़क शहर तक जाती है, जो कुछ दूर होती है.
ये दूरी आमतौर पर 2-3 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक होती है.
उदाहरण के तौर पर खुर्दा रोड, नासिक रोड, हजारीबाग रोड, वसई रोड ले सकते हैं.
Thanks For Reading!
Next: जरूर फॉलो करें हेल्दी लाइफ की 8 हैबिट्स!
और खबरें देखें