Aishwarya Awasthi
Jan 25,2025EPF स्कीम का उद्देश्य सैलरी बेस्ड कर्मचारियों को रिटायरमेंट के लिए फाइनेंशियल सेफ्टी देना है.
एम्प्लॉयी और एम्प्लॉयर, दोनों अपनी बेसिक सैलरी का 12-12% ईपीएफ खाते में योगदान करते हैं.
सरकार हर साल ईपीएफ पर ब्याज दर तय करती है, जो टैक्स फ्री होती है.
रिटायरमेंट के समय कर्मचारी को PF अकाउंट के पैसे ले सकते हैं.
₹50,000 की सैलरी, 30 साल की नौकरी, और 8.1% ब्याज दर से रिटायरमेंट तक ₹2.5 करोड़ का फंड बना सकते हैं.
EPFO से इमरजेंसी में पैसा निकाला जा सकता है.
इसमें धारा 80C के तहत 12% तक टैक्स में छूट पुरानी टैक्स रिजीम में ही मिलेगी.
ईडीएलआई स्कीम के तहत EPFO सदस्यों को ₹6 लाखतक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता है.
सदस्य की सर्विस अवधि में मृत्यु होने पर कानूनी वारिस को ₹6 लाख तक का भुगतान किया जाता है.
EPFO अकाउंट से बचत, पेंशन,इंटरेस्ट फ्री ब्याज जैसे लाभ मिलते हैं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!