प्रॉपर्टी लोन की है प्लानिंग? ये टिप्स गलत फैसला लेने से बचाएंगे...

Aishwarya Awasthi

Jan 10,2025

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोग अक्सर लोन का सहारा लेते हैं.

हालांकि लोन लेने के लिए सही योजना बनाना ज्यादा जरूरी होता है.

अपनी जरूरत के हिसाब से ही लोन की राशि तय करें.

कम लोन की राशि होने से ईएमआई का बोझ भी कम हो सकता है.

अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से ब्याज दरों की पहले तुलना करें.

हमेशा कम ब्याज दर वाले ऑप्शन को ही चुनना चाहिए.

लोन अपनी आय और वित्तीय स्थिति के अनुसार चुनें.

लोन के डाक्यूमेंट्स को पढ़ते समय फाइन प्रिंट, जैसे प्रीपेमेंट पेनाल्टी और प्रोसेसिंग फीस पर ध्यान दें.

अपनी प्रॉपर्टी का सही मूल्यांकन करवाएं,जिससे सही लोन राशि मिल सके.

यह लोन उनके लिए बेस्ट है,जो कम समय में बड़ी वित्तीय जरूरतों के लिए धन लेते हैं.

छोटी अवधि के लोन में अधिक ईएमआई और लंबी अवधि के लोन में कुल ब्याज बढ़ सकता है.

लोन लेने से पहले लोन की शर्तों, प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्चों को भी ध्यान से पढ़ें.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित