PPF सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय बचत और निवेश योजना है.
15 साल की मैच्योरिटी वाली पर बड़ा फंड बनाने में मदद करती है.
मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है.
PPF में अधिकतम ₹1.5 लाख हर साल निवेश कर सकते हैं.
इस पर वर्तमान में 7.1% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है.
15 साल में ₹22,50,000 के निवेश पर 40,68,209 रुपये का फंड बनता है.
25 साल में कुल निवेश ₹37,50,000 पर ₹1.03 करोड़ का कॉर्पस बन सकता है.
ब्याज के तौर पर कुल ₹65,58,015 का फायदा होता है.
PPF खाता खोलने के लिए आधार, पैन कार्ड और नॉमिनी फॉर्म E की जरूरत होती है.
एक्सटेंशन के दौरान बिना निवेश के भी खाते पर ब्याज मिलता रहता है.
15 साल के बाद 5 साल के एक्सटेंशन में 60% तक रकम निकाली जा सकती है.
1 करोड़ के फंड पर सालाना ₹7,31,300 का टैक्स-फ्री ब्याज मिलता है.
इसे मासिक इनकम में बांटा जाए तो हर महीने करीब ₹60,000 की आय हो सकती है.
PPF की ब्याज दरें 1 अप्रैल 2020 से 7.1% पर स्थिर हैं.
यह योजना टैक्स-फ्री इनकम के साथ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!