PPF से 1 करोड़ का फंड: 15+5+5 का फॉर्मूला है धांसू

Aishwarya Awasthi

Dec 17,2024

PPF सरकार द्वारा संचालित एक लोकप्रिय बचत और निवेश योजना है.

15 साल की मैच्योरिटी वाली पर  बड़ा फंड बनाने में मदद करती है.

मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है.

PPF में अधिकतम ₹1.5 लाख हर साल  निवेश कर सकते हैं.

इस पर वर्तमान में 7.1% सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है.

15 साल में ₹22,50,000 के निवेश पर 40,68,209 रुपये का फंड बनता है.

25 साल में कुल निवेश ₹37,50,000 पर ₹1.03 करोड़  का कॉर्पस बन सकता है.

ब्याज के तौर पर कुल ₹65,58,015 का फायदा होता है.

PPF खाता खोलने के लिए आधार, पैन कार्ड और नॉमिनी फॉर्म E की जरूरत होती है.

एक्सटेंशन के दौरान बिना निवेश के भी खाते पर ब्याज मिलता रहता है.

15 साल के बाद 5 साल के एक्सटेंशन में 60% तक रकम निकाली जा सकती है.

1 करोड़ के फंड पर सालाना ₹7,31,300 का टैक्स-फ्री ब्याज मिलता है.

इसे मासिक इनकम में बांटा जाए तो हर महीने करीब ₹60,000 की आय हो सकती है.

PPF की ब्याज दरें 1 अप्रैल 2020 से 7.1% पर स्थिर हैं.

यह योजना टैक्स-फ्री इनकम के साथ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: स्कूटी या बाइक: माइलेज में क्या है बेस्ट?