PPF Account: क्या पैसा निवेश नहीं करके भी मिलेगा ब्याज?

Aishwarya Awasthi

Oct 21,2024

PPF सुरक्षित और लंबी अवधि का निवेश विकल्प है.

₹500 से ₹1.5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट इसमें कर सकते हैं.

इसमें 15 साल की मैच्योरिटी अवधि पर 7.1% ब्याज दर है.

पीपीएफ अकाउंट में 15 साल बाद पैसे ना डालकर भी ब्याज मिलता है.

मैच्योरिटी के बाद भी अगर खाते से पैसे नहीं निकाले, तो ब्याज़ मिलेगा.

पीपीएफ में निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी राशि पर टैक्स फ्री फायदा मिलेगा.

ब्याज दरें मौजूदा PPF दर पर ही मिलती हैं.

PPF मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंशन करें.

एक्सटेंशन के लिए फॉर्म और एप्लीकेशन आवश्यक है.  

फॉर्म उसी ब्रांच में जमा करें जहां खाता खोला गया था.

5 साल के ब्लॉक में PPF अकाउंट एक्‍सटेंड होगा.

एक्सटेंशन से PPF अकाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा.

Thanks For Reading!

Next: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा! इस धनतेरस खरीदें ये खास चीज?