नौकरी में सीमित आमदनी के बाद भी SIP मालामाल कर सकती है.
एसआईपी आपको ₹50 के निवेश से मुनाफा पहुंचा सकती है.
रोज बस ₹50 की बचत रिटायरमेंट तक करोड़पति बनाएगी.
इसके लिए आपको 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करना होगा.
35 साल में रोज ₹50 बचत करके निवेशक कुल ₹6.3 लाख का निवेश कर सकता है.
इसमें करीब 12-15% सालाना रिटर्न के साथ फंड करोड़ों में बदल सकता है.
₹50 रोज बचाकर महीने में ₹1,500 का फंड निवेश होगा.
कैलकुलेशन के हिसाब से 12 फीसदी रिटर्न पर ₹6,30,000 का निवेश होगा.
जबकि रिटर्न फंड आपको ₹91,12,904 और टोटल फंड ₹97,42,904 होगा.
अगर 15% का रिटर्न मिलेगा तो फंड ₹2,16,60,967 और टोटल फंड ₹2,22,90,967 का बनेगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!