ग्राम सुरक्षा योजना को निवेश के लिए चुनना चाहिए.
इंडिया पोस्ट की ये लाइफ इंश्योरेंस स्कीम ग्रामीण निवासियों के लिए खास है.
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सेफ फ्यूचर और अच्छा रिटर्न प्रदान कराती है.
इस योजना में 19 से 55 साल की आयु के लोग निवेश कर सकते हैं.
10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक का सम एश्योर्ड मिलता है.
मासिक, तिमाही, छमाही, और वार्षिक आधार पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
आप रोज बस ₹50 का निवेश कर मैच्योरिटी पर ₹35 लाख तक का रिटर्न ले सकेंगे.
प्रीमियम राशि उम्र और सम एश्योर्ड के आधार पर तय होती है.
55 साल की उम्र पर ₹31.6 लाख, 58 साल पर ₹33.4 लाख, और 60 साल पर ₹34.6 लाख तक का रिटर्न.
19 साल की उम्र में ₹10 लाख का सम एश्योर्ड लेने पर ₹1,515 मासिक प्रीमियम देना होगा.
यह योजना सुरक्षित है और आकर्षक रिटर्न के साथ टैक्स लाभ भी प्रदान करती है.
नज़दीकी पोस्ट ऑफिस जाएं और स्कीम की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!