डाकघर की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम, बैंक एफडी की तरह ही एक बचत योजना है.
TD स्कीम में निवेश ₹1000 से शुरू कर सकते हैं, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
डाकघर की TD चार अवधियों के लिए उपलब्ध है. - 1 साल पर 6.9% ब्याज - 2 साल पर 7.0% ब्याज - 3 साल पर 7.1% ब्याज - 5 साल पर 7.5% ब्याज
5 साल की TD पर निवेशक को सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है.
5 साल की TD पर ₹10 लाख के निवेश पर मैच्योरिटी पर ₹14,49,949 मिलेंगे.
इस मैच्योरिटी में ₹4,49,949 ब्याज शामिल है.
डाकघर की TD में 6 महीने तक पैसे नहीं निकाले जा सकते.
इसको मैच्योरिटी के बाद आप आगे भी बढ़ा सकते हैं.
डाकघर की TD स्कीम कई बैंकों की FD से अधिक ब्याज दर प्रदान करती है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!