Post Office की धाकड़ स्कीम, 5 साल की FD पर ₹4,12,500 का रिटर्न!

Aishwarya Awasthi

Oct 12,2024

पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सुरक्षित और लाभदायक निवेश विकल्प है.

देश में कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में जाकर FD अकाउंट खोल सकता है

1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.

बैंक एफडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस एफडी पर ब्याज दरें अधिक होती हैं.

5 साल की अवधि पर निवेश करने पर टैक्स में छूट भी मिलती है.

1 साल की जमा अवधि पर 6.8% ब्याज, कुल रिटर्न ₹3,20,400.

2 साल की अवधि पर 6.9% ब्याज, कुल रिटर्न ₹3,41,400.

3 साल के लिए 7.0% ब्याज, ₹63,000 का ब्याज, कुल ₹3,63,000.

5 साल की एफडी पर 7.5% ब्याज दर, कुल ₹4,12,500 का रिटर्न.

निवेश की राशि जितनी अधिक होगी, रिटर्न भी उतना अधिक होगा.

Thanks For Reading!

Next: 45 की उम्र में बनेंगे करोड़पति,Money Making है ये SIP