पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम सुरक्षित और लाभदायक निवेश विकल्प है.
देश में कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस में जाकर FD अकाउंट खोल सकता है
1, 2, 3 और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं.
बैंक एफडी की तुलना में पोस्ट ऑफिस एफडी पर ब्याज दरें अधिक होती हैं.
5 साल की अवधि पर निवेश करने पर टैक्स में छूट भी मिलती है.
1 साल की जमा अवधि पर 6.8% ब्याज, कुल रिटर्न ₹3,20,400.
2 साल की अवधि पर 6.9% ब्याज, कुल रिटर्न ₹3,41,400.
3 साल के लिए 7.0% ब्याज, ₹63,000 का ब्याज, कुल ₹3,63,000.
5 साल की एफडी पर 7.5% ब्याज दर, कुल ₹4,12,500 का रिटर्न.
निवेश की राशि जितनी अधिक होगी, रिटर्न भी उतना अधिक होगा.
Thanks For Reading!