Aishwarya Awasthi
Jan 29,2025पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम एक सेफ और हाई रिटर्न देने वाला ऑप्शन है.
इसमें 5 लाख के निवेश पर तगड़ा फंड बना सकते हैं.
₹5 लाख का निवेश करके 15 साल में ₹15 लाख तक कमाया जा सकता है.
अभी में इस स्कीम पर 7.5% वार्षिक ब्याज दर मिलती है.
5 साल की एफडी में निवेश के बाद राशि ₹7,24,974 हो जाती है.
10 साल के बाद यह बढ़कर ₹10,51,175 तक हो जाती है.
15 साल के अंत में राशि बढ़कर ₹15,24,149 तक पहुंच जाती है.
हर 5 साल बाद एफडी को रिन्यू करना आवश्यक है.
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम पर धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है.
बैंक एफडी के मुकाबले पोस्ट ऑफिस एफडी पर अधिक ब्याज मिलता है.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!